Home Feature सूर्य कुमार यादव की जबरदस्त हिटिंग, भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खड़ा...

सूर्य कुमार यादव की जबरदस्त हिटिंग, भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खड़ा किया 186 का स्कोर

0

भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 186 रन का स्कोर खड़ा किया है। इस मैच के हीरों ने रहे सूर्य कुमार यादव जो महज 25 गेंद पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होने चार छक्के व 6 चौके भी लगाये। मंच की अंतिम गेंद पर सूर्य कुमार यादव ने छक्का लगाया। अंतिम ओवर में 21 रन बने। जिसमें दो छक्के व एक चौका शामिल है।

                जिम्बाब्वे के खिलाफ उतरी भारतीय टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गये। उन्होने अपनी पारी के दौरान दो चौके लगाये। इसके बाद 87 रन पर दूसरा विकेट विराट कोहली का गिरा। जिन्होने 25 गेंदो पर 2 चौकों की सहायता से 26 रन बनाये। केएल राहुल ने आज फिर से अच्छा स्कोर किया। केएल राहुल 12.2 ओवर में 35 गेंद पर 51 बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारत के आर पंत कुछ खास नहीं कर सके। उन्होने महज तीन रन बनाया। हार्दिक पांडया 18 गेंट पर 18 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल नाबाद रहे। उन्होने कोई गेंद का सामना नहीं किया।

                सूर्य कुमार यादव व हार्दिक पांडया के बीच हुई 65 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत 186 रन बना सके। शुरु में केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय प्रशंसकों की तालियां बटोरी वहीं मंच के अंतिम समय में सूर्य कुमार यादव ने अपनी बैटिंग से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। विराट ने बड़ा शार्ट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया। जिम्बावें की तरफ से क्रेग एर्विन ने कुल 7 गेंदबाजों की इस्तेमाल किया। जिसमें शान विलियम्स ने दो विकेट हासिल किये तथा सिकन्दर रजा, रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजराबानी को एक एक सफलता हासिल हुई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version