Home News छावनी में तब्दील रहा मेडिकल कॉलेज, छात्रों ने कालेज से लखनऊ तक...

छावनी में तब्दील रहा मेडिकल कॉलेज, छात्रों ने कालेज से लखनऊ तक पैदल मार्च निकालने की थी चेतावनी

0

अंबेडकर नगर। राजकीय महामाया एलोपैथिक मेडिकल कालेज सददरपुर के छात्र छात्राओं का पैदल लखनऊ मॉर्च का कार्यक्रम अधिकारीयों से हुई वार्ता के बाद छात्रों ने निरस्त कर दिया । छात्रों को यह आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में प्राचार्य पर कार्यवाही हो जाएगी। आप लोग शासन पर विश्वास कीजिये। गुरूवार की सुबह से ही पूरा मेडिकल कालेज पुलिस छावनी में तब्दील रहा अंदर के अलावा सभी बाहरी गेटों पर भारी संख्या में पुलिस, पी ए सी व कई थानों की पुलिस, महिला पुलिस, फायर बिग्रेड के जवान मौजूद रहे, साथ ही छात्रों को गिरफ्तार कर ले जाने हेतु प्राइवेट बसों का भी इंतजाम रहा। मेडिकल कालेज परिसर के बाहर बसें खडी रही।

मेडिकल कालेज के छात्र जो प्राचार्य डा0 संदीप कौशिक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर गुरुवार को पैदल मॉर्च करते हुए लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से अपनी मांगें रखने का ऐलान किया था, जिसको लेकर प्रशासन के अधिकारी कई दिनों से समझाने बुझाने में लगे रहे। तिरंगा लेकर छात्रों के मॉर्च को रोकने हेतु सुबह से ही एस डी एम टाण्डा दीपक वर्मा,सीओ टाण्डा संतोष कुमार थानाध्यक्ष अलीगंज विजेन्द्र शर्मा के अलावा कोतवाली टाण्डा,इब्राहिमपुर हंसवर,बेवाना आदि सहित दर्जनों थानों के थानाध्यक्ष व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीँ मौजूद  अधिकारियों से जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पल पल की खबर दूरभाष पर लेते रहे।अंततः छात्र प्रशासन के आश्वाशन को फिर भी एहतियात के तौर पर प्रशासन पूरे दिन मौजूद रह कर सतर्कता बनाये रखा। मेडिकल कालेज की ओ पी डी सेवा पहले की तरह चलती रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here